कार एनीकट में गिरी : दो कार सवार बचे : दो की हुई जल समाधि
तीसरे का शव दोपहर एक बजे रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के लकोड़ा घाटी मोड के पुल पर एक टीयूवी कार अनियंत्रित होकर भरे हुए एनीकट के पानी में समाहित हो गई। कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्तियों ने एक किलोमीटर पहले ही लिफ्ट लेकर कार में सवारी की थी। महुडीया तहसील खेरवाड़ा थाना बावलवाड़ा निवासी प्रवीण पुत्र भूरा खराड़ी उम्र 26 साल एवं लक्ष्मण पुत्र देवीलाल पटेला मीणा उम्र 26 साल निवासी सापड़िया फला सागवाड़ा थाना बावलवाड़ा दोनों ने पानी में फाटक खोलकर या कांच तोड़कर निकलने में सफलता हासिल की और अपनी जान बचाई। कार सवार तीन अन्य व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाए।नरेश पुत्र नाना खोखरिया निवासी महुडीया फला नोवा वाडा थाना बावलवाड़ा एवं ध्रुव पुत्र कैलाश पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी लकोड़ा एवं बायड़ी निवासी लव पटेल पुत्र कांतिलाल पटेल उम्र 23 वर्ष कार में ही फंसे रह गए।
घटना सोमवार रात 10 से 10:30 बजे के बीच की बताई जाती है। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर ऋषभदेव पुलिस अधीक्षक राजीव राहर, खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना के सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लोगों द्वारा राष्ट्रीय आपदा दल एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को भी सूचित किया गया। प्रशासन की ओर से खेरवाड़ा तहसीलदार रेवत राम भील भी रात को ही मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद रखी गई। खबर मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। देर रात लगभग 12:00 बजे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अपनी कमान संभाली। क्रेन की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद लगभग रात 1:30 बजे कार को बाहर निकाला गया। इसमें से दो कार सवार युवकों की लाश बरामद की गई। तीसरा व्यक्ति फाटक खुलने से पानी में ही रह गया।
मंगलवार सुबह से ही डूंगरपुर से आई आठ आठ सदस्यों की एसडीआरएफ की टीम एवं राष्ट्रीय आपदा दल नागरिक सुरक्षा टीम (डीक्यूआरटी) जो उदयपुर से देर रात पहुंची थी, दोनों रेस्क्यू टीम द्वारा लापता युवक बायडी निवासी लव पटेल की एनीकट में तलाश की जाती रही, अंततः दोपहर एक बजे लव के शव को बरामद करने में सफलता हासिल हुई। रेस्क्यू टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर मनोज, विपुल, भवानी शंकर, विजय नकवाल, दिनेश गमेती और बोट ऑपरेटर केलाश मेनारिया शामिल रहे। तलाशी के दौरान प्रशासन की ओर से तहसीलदार रेवत राम भील एवं थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड मय जाब्ता अल सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे। एनीकट के दोनों और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। जैसे ही रेस्क्यू टीम द्वारा लव पटेल के शव को पानी से निकाला गया तो घटनास्थल पर उपस्थित मृतक के परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हो गए, घटनास्थल पर रोने एवं चीत्कार की आवाज गूंजने लगी। मौके पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की इस दर्दनाक हादसे से आंखें नम हो गई। दोनों मृतक नरेश एवं ध्रुव के बाद लव की लाश को स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया।