भिक्षु स्वामी भक्ति संध्या में भाव विभोरे होकर झूमे श्रोता

उदयपुर। तेरापंथ समाज के प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान भक्ति संध्या का आयोजन शनिवार सांय नगर निगम रंग मंच में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा की गई। तेरापंथ प्रोफेशनल की बहन निकिता कोठारी, दिव्या कोठारी , ज्योति नाहर, स्नेहा बाबेल , मेघावी कोठारी ने यह संग हमारा
भक्ति संध्या में सेंकडो की संख्या में श्रोता गण भाव विभोरे होकर भक्ति गीतों का आनंद लिया, कोलकता से आये संघ गायक श्री कमल जी सेठिया ने अपने मधुर वाणी से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल चंद जी मीणा , प्रमोद जी सामार , टी पी एफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत जी मांडोत, पंकज जी ओस्तवाल , नवीन जी चोरड़िया , मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार जी फत्तावत, के अतिरिकयों ने भक्ति संध्या में शिरकत की तथा कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी चंडालिया ने सभी का स्वागत किया । अभी तक किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी आगामी कार्यक्रम के बारे में भी बताएं
तेरापंथ प्रोफेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत की मांडोत ने बताया कि उदयपुर मैं तेरापंथ प्रोफेशनल की नींव रखी गई। तथा वर्तमान में 11000 टीपीएफ़ के सदस्य हैं। शिक्षा का मुख्य कार्य टीपीएफ को दिया गया है आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्तियों के लिए शिक्षाके लिए सहयोग देने का मुख्य हे जिन को शिक्षा के लिए लोन नहीं मिलता है उन लोगों को न्यूनतम दर पर लोन दिलाना उनको शिक्षामें सहयोग प्रदान कर रही हे ।उदयपुर में भी आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर खोलने की बात कही।
महामंत्री चिराग कोठारी ने बताया कि यह भक्ति संध्या मिशन शिक्षा सहयोगी के लिए आयोजित की गई हे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!