दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड स्कूटी वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़, 05 सितंबर। मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिव्यांगों को स्कूटी वितरण
समापन समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 51 दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड स्कूटी वितरित की गई। इन स्कूटियों से उनकी गतिशीलता और स्वतंत्रता में वृद्धि होगी तथा वे समाज की मुख्यधारा से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
इस अवसर पर 16 गांवों के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रत्येक को 15 हज़ार रुपये के चेक प्रदान किए गए ताकि उनकी शिक्षा को प्रोत्साहन मिल सके और वे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
मेले के अंतिम दिन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तिरस से सराबोर भजनों और लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सी.पी. जोशी और विधायक अर्जुन लाल जीनगर उपस्थित रहे। इस अवसर पर रतनलाल गाडरी, मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव, कमलेश पुरोहित, मंडल सदस्य भैरूलाल गाडरी, पवन तिवारी, किशन लाल आहीर, रामलाल गुर्जर, हरिराम गाडरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, प्रशासनिक अधिकारी शिवशंकर पारीक व राघव शर्मा सहित मंदिर मंडल सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु सांवलियाजी के दर्शन करने पहुंचे। शोभायात्राओं, धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।