बड़ौदा में बनी 900 किलो की सोलह फीट की स्टील की गदा, अब भीलवाड़ा में चौराहे पर लगेगी

गदा के साथ 18 फीट का धनुष और बाण भी बनवाया
उदयपुर, संवाद सूत्र। भीलवाड़ा के प्रमुख सूचना केंद्र चौराहे पर जल्द ही 900 किलो वजनी स्टील से बनी 16 फीट की गदा के साथ 18 फीट का बाण सहित धनुष लगाया जाएगा। बड़ौदा से बनकर गदा आ चुकी है और जल्द ही धनुष बाण भी पहुंचने वाले हैं। इन्हें चौराहे के बीच लगाने के बाद जल्द ही इसका उद्धाटन करास्या जाएगा।
भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक बताते हैं कि किसी चौराहे पर धनुष—बाण और गदा लगा हो, यह देश में पहला होगा। इसका आइडिया आया तो बड़ौदा की एक फर्म से संपर्क किया गया और उसे स्टील से इन्हें बनाने का आर्डर दिया गया। सोलह फीट लंबी गदा और 18 फीट के धनुष के निर्माण में 35 लाख रुपए का खर्चा आया है। गदा भीलवाड़ा पहुंच चुकी है और जल्द ही धनुष बाण भी पहुंच जाएंगे। गदा को चौराहे पर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। वह बताते हैं कि स्टेसनेस स्टील से बनी गदा और धनुष बाण पर अगले तीस सालों तक जंग नहीं लगेगा। इसके बाद निर्माता कंपनी ही इसकी सफाई करेगी ताकि वह जब तक चौराहे पर खड़ी रहे तब तक जंग रहित ही रहे।
भीलवाड़ा में है दूसरी सबसे बड़े लेटे हनुमानजी
वस्त्रनगरी भीलवाड़ा गदा और धनुष—बाण वाले शहर से ही नहीं पहचाना जाएगा, बल्कि इससे पहले यहां के देश के दूसरे बड़े लेटे हनुमानजी की प्रतिमा भी मौजूद है। 28 फीट लंबी प्रतिमा एक ही पत्थर से बनी है और 65 टन की है। इसकी स्थापना भीलवाड़ा की विख्यात ज्योतिषी नगरी कारोई में कराई गई। देश की सबसे बड़े लेटे हनुमानजी की प्रतिमा प्रयागराज में है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!