बीसीआई का लगातार विस्तार, चैप्टर-2 की शुरुआत, गिरीश शर्मा होंगे प्रेसिडेंट

उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) अपने निरंतर विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए चैप्टर-2 की शुरुआत करने जा रहा है। इस नए चैप्टर में सरस्वती नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर एवं कलडवास चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश शर्मा को प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी घोषणा गुरुवार को बीसीआई मुकेश माधवानी ने की।

बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि संगठन लगातार नए चैप्टर शुरू कर बिजनेस प्रोफेशनल्स को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीसीआई का उद्देश्य देशभर में मजबूत बिजनेस नेटवर्क तैयार करना है, जिससे सदस्य आपसी सहयोग से आगे बढ़ सकें।

नव नियुक्त प्रेसिडेंट गिरीश शर्मा ने कहा कि चैप्टर-2  के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को जोड़ने, नेटवर्किंग को मजबूत करने और व्यवसायिक विकास के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बीसीआई का यह चैप्टर सदस्यों के लिए उपयोगी और प्रभावशाली साबित होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!