उदयपुर। भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी ;एसपीएसयूद्ध ने शैक्षणिक सत्र 2026दृ27 के लिए प्रवेश संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपना पूर्णतः इन.हाउस विकसित एआई.संचालित रोबोट श्आईराश् लॉन्च किया। इस प्रकार का रोबोट लॉन्च करने वाली एसपीएसयू इस संभाग की एकमात्र विश्वविद्यालय बन गई है। यह पहल विश्वविद्यालय की नवाचारए उद्योग.संरेखित शिक्षाए कौशल.आधारित प्रशिक्षणए अनुसंधान एवं सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट ;वाइस चांसलरद्ध डॉण् पृथ्वी यादव ने बताया कि उद्योग आधारित पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा देना तथा उन्हें राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदार बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2026दृ27 के लिए स्नातकए स्नातकोत्तर एवं पीएचण्डीण् कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
प्रो प्रेसिडेंट ;प्रो वाइस चांसलरद्ध प्रोण् प्रसून चक्रवर्ती ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिन.रात कड़ी मेहनत कर कम लागत में दो रोबोट विकसित किए हैंए जो एआई तकनीक की दिशा में छात्रों की बढ़ती दक्षता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि एसपीएसयू द्वारा पूर्णतः इन.हाउस डिजाइन एवं निर्मित एआई.संचालित प्रवेश सहायता रोबोट श्आईराश् संभावित विद्यार्थियों को रियल.टाइम में प्रवेश संबंधी जानकारी प्रदान करता है। यह स्वदेशी नवाचारए डिजिटल परिवर्तन एवं छात्र.केंद्रित सेवाओं के प्रति विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण को स्पष्ट करता है।
प्रेसिडेंट ;वाइस चांसलरद्ध डॉण् पृथ्वी यादव ने आगे बताया कि प्लेसमेंट के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। गत वर्ष विश्वविद्यालय में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ थाए जबकि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अब तक 70 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट हो चुका है। छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पैकेज प्राप्त हुए हैंए जो विश्वविद्यालय की उद्योग.संरेखित अकादमिक व्यवस्था एवं सशक्त कॉर्पोरेट सहयोग का प्रमाण है। विश्वविद्यालय एमबीए ;सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंटद्ध एवं बीबीए ;स्पोर्ट्स मैनेजमेंटद्ध जैसे भविष्य.उन्मुख एवं उद्योग.आधारित कार्यक्रम भी संचालित कर रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि अपने कौशल विकास प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए एसपीएसयू ने बजाज ऑटो के सहयोग से कौशल एवं व्यावसायिक केंद्र विकसित किया है। इसके अंतर्गत सर्विस टेक्नीशियन एक्सीलेंस प्रोग्राम ;ैज्म्च्द्ध संचालित किया जा रहा हैए जो कौशल.आधारित एवं उद्योग.एकीकृत कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य उन्नत तकनीकी प्रशिक्षणए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना तथा छात्रों की तकनीकी दक्षता एवं रोजगारयोग्यता में वृद्धि करना है।
रजिस्ट्रार प्रोण् उदयप्रकाश आरण् सिंह ने बताया कि एसपीएसयू का कैंपस सतत विकास ;सस्टेनेबिलिटीद्ध के पथ पर निरंतर अग्रसर है। पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में साइकिलों का उपयोग किया जा रहा हैए साथ ही ई.रिक्शा एवं सीएनजी बसों का संचालन किया जा रहा हैए जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जा सके और हरित परिवहन को बढ़ावा मिले। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिए एलएलएम ;स्स्ण्डण्द्ध कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा सततता की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 02 फरवरी 2026 को विश्वविद्यालय परिसर में श्पाथ टू सस्टेनेबिलिटीरू स्ट्रैटेजी एंड इम्प्लीमेंटेशनश् विषय पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं श्भारत के जलपुरुषश् डॉण् राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सेवा मंदिरए विद्या भवन सोसाइटीए अंबुजा फाउंडेशनए जेके सीमेंट लिमिटेडए टेरे पॉलिसी सेंटरए स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेडए यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडियाए एशिया अर्थ डे नेटवर्क तथा स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स सहित 16 प्रमुख संगठनों के सीईओ एवं संस्थापक भाग लेंगे।
एसपीएसयू कैंपस का विकास पूर्णतः सततता की अवधारणा पर आधारित है। विश्वविद्यालय द्वारा व्यापक हरित पहलें अपनाई गई हैं तथा सफलतापूर्वक ग्रीन ऑडिट भी संपन्न कराया गया हैए जो पर्यावरण.संवेदनशील एवं सतत कैंपस प्रथाओं के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर कर्नल एचण्पीण् सिंहए डीन इंजीनियरिंग प्रोण् अमित गोयलए प्रोण् नवीन कुमार ;डिप्टी डीनए इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीद्धए डॉण् आशुतोष गुप्ता एवं डॉण् आनंद एण् भास्कर सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संयोजन प्रोण् नवीन कुमार द्वारा किया गया।
