गणेशनगर में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर महिलाएं घर-घर दे रही पीले चावल, आज वाहन रैली

उदयपुर। शहर के गणेशनगर पहाडा बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर महिलाओं की टोली रोजाना शाम को घर-घर पीले चावल देकर न्यौता दे रही हैं। सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। शनिवार को क्षेत्र में विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी।
समिति के संयोजक डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष योजना के अंतर्गत गणेशनगर में 1 फरवरी 2026 को विराट हिंदू सम्मेलन समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए बस्ती की प्रत्येक गली को घटशः विभाजित किया गया जिसके माध्यम से प्रतिदिन पीले चावल एवं निमंत्रण पत्रक वितरित किए जा रहे हैं। इसके लिए पुरुषों के साथ महिलाओं की भी टोली शाम से रात तक बस्ती के प्रत्येक घर-घर तक जा रही है।  विभिन्न बस्तियों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किए जा रहे हैं जिससे लोगों में उत्साह के जाग्रति भी आ रही है। शनिवार शाम को 4 बजे युवाओं की वाहन रैली निकाली जाएगी जो क्षेत्र के सभी मोहल्लों व गलियों में जाएगी। 1 फरवरी को सुबह 10.15 बजे महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात इंद्रप्रस्थ गार्डन में हिन्दू सम्मेलन शुरु होगा। सम्मेलन में माकडादेव आश्रम, झाडोल के संत गुलाबदास जी महाराज व श्रीकुलम आश्रम ढीकली से साध्वी दीदी भुवनेश्वरीजी का मुख्य उद्बोधन होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!