उदयपुर। महावीर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित महावीर जैन विद्यालय संस्थान में देशभक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था संस्थापक डाॅ. हिम्मत लाल वया एवं अरुण बया, विशिष्ट अतिथि संस्था संस्थापिका श्रीमती कुसुमलता वया थी, जबकि अध्यक्षता संस्था निदेशक डाॅ.आशीष वया ने की।
कार्यक्रम में संस्थान के बालकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तो संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समूह गीत रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ.हिम्मत लाल वया ने कहा कि संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। स्वागत उदबोधन महावीर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ.निर्मला पुरोहित ने दिया।
इस अवसर पर महावीर जैन विद्यालय संस्थान के प्रतिनिधिगण, व्याख्यातागण एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती नीलम मोदी, कार्यालय अधीक्षक अशोक जैन, सहायक आचार्य दीपक कुमार ननोमा, व्याख्यातागण श्रीमती संगीता पालीवाल, सुनील पालीवाल, रोशन लाल सालवी, मितेश कुमार शर्मा, वंदना माली, भेरूलाल मेघवाल एवं रोहित राव व छात्राध्यापक ने अपना सहयोग प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कृष्णा पालीवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डाॅ. भैरूदास वैष्णव द्वारा किया गया।
देशभक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित
