उदयपुर। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मां श्री भगवती मेलडी माता मंदिर, बापा सीताराम आश्रम पर गुरुवार को मूर्ति स्थापना महोत्सव मनाया गया, जो की भजन संध्या के साथ दो दिन तक चला इस अवसर पर हिंगलाज माता की ज्योत जो पाकिस्तान से पिछले वर्ष लाई गई थी ,उसके निमित्त मंदिर पर 71 फीट ऊंचे धर्म ध्वज दंड की स्थापना, हिंगलाज माता मंदिर प्रांगण में की गई ,महोत्सव में हवन यज्ञ के साथ मां भगवती माता मंदिर के महंत विरमनाथ महाराज एवं साध्वी राजू बा के सानिध्य में संपन्न हुआ, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार को प्रातः काल से ही हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ जो की दोपहर तक चला, इसके उपरांत 12:15 बजे ध्वज दंड स्थापना एवं ध्वजारोहण किया गया ,कार्यक्रम की समाप्ति पर पूर्णाहुति और महाप्रसादी का आयोजन हुआ एवं रात्रि को माता जी के मंदिर में संतो के सानिध्य में धर्म सभा एवं रात्रि जागरण भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ, कार्यक्रम में आशीर्वाद स्वरुप महंत विरमनाथ महाराज, साध्वी राजूबा, महंत सुंदर दास महाराज, महंत अचला राम महाराज, महंत चेतन राम महाराज, महंत रामदास महाराज, महंत भूपालपुरा हनुमान मंदिर एवं बांसवाड़ा डूंगरपुर के संत महंत का आशीर्वाद भक्तों को मिला, साथ ही सर्व देवी पूजक सेवा समिति के कैलाश देलवाडिया, नरेंद्र देलवाडिया, भोला मकनेजिया, बाबू भाई पनारा, राजेश भाई, विनोद भाई ,धर्म भाई ,अनिल, विजय देलवाडिया उपस्थित रहे,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी वीरेंद्र रीना यदुवंशी, अंबालाल राठौड़ ,सुरवीर सिंह राणावत, रघुनाथ सिंह राणावत, सुरेश चौहान,लव वर्मा रहे , कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र देलवाडिया ने किया
मेलडी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना महोत्सव संपन्न
