विराट हिंदू महासम्मेलन 31 जनवरी को अशोकनगर में तैयारियां जोरों पर

उदयपुर। विराट हिंदू महासम्मेलन की श्रृंखला के अंतर्गत अशोकनगर  में विशाल हिंदू धर्म सभा का आयोजन 31 जनवरी 2026 को नवभारत स्कूल परिसर में किया जाएगा। इस महासम्मेलन को लेकर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में टोली बनाकर पत्र वितरण एवं पीले चावल देकर समाजजन को महाप्रसादी एवं धर्मसभा में आमंत्रित किया जा रहा है।
महासम्मेलन के संयोजक श्री अनिल नाहर ने बताया कि इस आयोजन में अशोकनगर, आनंद नगर, शिव पार्क कॉलोनी, शक्तिनगर, श्रीराम बस्ती एवं शास्त्री सर्कल क्षेत्र को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले समस्त हिंदू समाज के महिला-पुरुषों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है।
कार्यक्रम के उप-संयोजक श्री दीपक गोदा ने जानकारी दी कि सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए आज एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली के संयोजक मोहन सिंह एवं विजय आहूजा के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने पूरे क्षेत्र में संपर्क कर आगामी महाप्रसादी एवं विशाल धर्मसभा में आने का निमंत्रण पत्र वितरित किया।
भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी राजेंद्र खोखावत, नरेश चित्तौड़ा, ललित चित्तौड़ा सहित 15 सदस्यों की टीम संभाल रही है, जो आयोजन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।
कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री कमलेश धुप्पड़ ने बताया कि धर्मसभा में ब्रह्मचारी गुरु श्री गुलाब दास जी महाराज (झाड़ोल वाले) पधारेंगे, जो हिंदू राष्ट्र की अवधारणा एवं हिंदू समाज की एकता पर प्रवचन देंगे।
उप-संयोजक श्री गुरमुख जी कस्तूरी ने बताया कि आयोजन स्थल नवभारत स्कूल को भगवान राम की भव्य झांकी, भगवान राम के चित्रों एवं आकर्षक ध्वज-पताकाओं से सजाया जाएगा। तैयारियों के तहत नरेंद्र नलवाया, मुकेश धाबाई, राजू सालवी, संदीप गोयल, विजय गोदा सहित पूरी टीम प्रत्येक मोहल्ले में जनसंपर्क कर रही है।
महासम्मेलन से एक दिन पूर्व आज आयोजित वाहन रैली के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है सफल वाहन रैली के लिए सभी देशभक्तों का विजय आहुजा ने धन्यवाद किया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!