बहुभाषिक शिक्षा के एम टी की कैपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग शुरू
उदयपुर 30 जनवरी। ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की गतिविधियों के अन्तर्गत बहुभाषिक शिक्षा के दक्ष प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ जिसमें उदयपुर तथा सलूम्बर जिले के सभी ब्लॉक से कुल 68 संभागी भाग ले रहे हैं।
डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने सभी संभागियों को एनईपी-2020 की अपेक्षाओं तथा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संभागियों का आह्वान किया कि वे भलीभांति प्रशिक्षण ले कर जायें ताकि सम्बंधित ब्लॉक में शिक्षकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर सकें।प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की मंशा के अनुरूप बालकों में उनकी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम कैसे बनाया जाये तथा उनकी मातृभाषा को औपचारिक विद्यालयी भाषा से कैसे जोड़ा जाए, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
प्रभारी अधिकारी रियाज़ अहमद ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का उल्लेख करते हुए सम्पूर्ण प्रशिक्षण अवधि में लिए जाने वाले सत्रों का ब्यौरा देकर संभागियों को नियमित रूप से सत्रों में उपस्थित रहने सम्बन्धी निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मनोज पाठक, सोनल कंठालिया, बीना वैष्णव, मुग्धा लोढ़ा, स्नेहा बत्रा संजय बोल्या आदि उपस्थित रहे। संभागियों की ओर से कमला चौधरी, शांतिलाल शर्मा, मुकेश चौबीसा,लखन शर्मा, गरिमा शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण का समापन शनिवार 31 जनवरी को होगा।
