उदयपुर। जिले की सीमा से लगते हुए शिशोद गांव नेशनल हाईवे 48 हाईवे पर स्थित रिलायंस जियो बीपी पंप पर आने वाले सभी ग्राहकों को सुबह 10 से 5 बजे तक पेट्रोल मार्किट से 2 रुपया छूट पर मिलेगा।
प्रबंधक उज्जवल जैन ने बताया कि कंपनी द्वारा समय समय पर इस प्रकार की स्कीम ग्राहकों को लाभ देने के लिए लायी जाती है उसी कड़ी में अभी भी कंपनी यह स्कीम दिनांक 28 जनवरी से 30 मार्च तक हैप्पी आॅवर्स के नाम से लायी है।
जिओ बीपी पंप पर ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर का शुभारंभ
