हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां श्री भगवती मेलडी माता मंदिर बापा सीताराम आश्रम पर गुरुवार को मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसमें श्री हिंगलाज माता की ज्योत पाकिस्तान से उदयपुर श्री मेलडी माता मंदिर पर पिछले वर्ष ज्योत लाने की उपलक्ष में ,इस वर्ष गुरुवार को 71 फीट की धर्म का ध्वज दंड की स्थापना हिंगलाज माता मंदिर के प्रांगण में की जाएगी, हवन यज्ञ के साथ मां भगवती माता मेलडी माता मंदिर के महंत विरम नाथ महाराज, साध्वी राजू बा तथा समस्त मेलडी माता परिवार के सानिध्य में यह कार्यक्रम होगा, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर धर्म प्रेमी भक्तगण, महानुभव एवं समस्त मेलडी माता परिवार के साथ समस्त देवीपूजक मातृशक्ति की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसमें प्रातः 9:15 बजे हवन प्रारंभ होगा जो की दोपहर तक चलेगा, इसके पश्चात 12:15 बजे पूर्णाहुति के साथ ध्वज दंड स्थापना एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पूर्णाहुति व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा
श्री मेलडी माता मूर्ति स्थापना महोत्सव गुरुवार को
