यूडीए ने डांगियों की पचोली व झरनों की सराय में किए व्यवसायिक निर्माण सील

उदयपुर, 28 जनवरी: उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की ओर से राजस्व ग्राम डांगियों की पचोली और झरनों की सराय में अवैध रूप से निर्माण कर बनाई गए भवनों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई करते हुए सील किया गया।

प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम डांगीयो की पंचोली एवं झरनो की सराय के आराजी संख्या 36 से 40, 47 से 53, 57, 147 से 149, 2641/51, 2657/57 आदि के अनुमोदित प्लान के भुखण्ड संख्या 91 से 93 एवं 01 जिसका क्षैत्रफल 11889 वर्गफीट है। इस भूखण्ड पर मैसर्स सतनाम बिल्ड स्टेट प्रो. लोकेश चौधरी पुत्र रामचन्द्र चौधरी द्वारा बिना व्यवसायिक भू-उपयोग परिवर्तन करवाए भूतल मय पांच तल का व्यवायिक होटल प्रयोजनार्थ निर्माण कर लिया गया। मौके पर अनवरत अवैध निर्माण कार्य चालू रखा गया। इस पर यूडीए द्वारा प्रकरण दर्ज कर निर्माणकर्ता को नोटिस दिया गया। आयुक्त जैन ने बताया कि नोटिस के जवाब में निर्माणकर्ता द्वारा व्यवसायिक उपयोग एवं सेट बेक क्षैत्र में किए गए निर्माण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की स्वीकृति के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। अप्रार्थी को पूर्ण अवसर देने व समय-सयम पर सूचित करने के बाद भी आदेशो की अवहेलना की जाकर मौके पर अनवरत निर्माण कार्य चालू रखा गया। इस पर सचिव हेमेन्द्र नागर के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त शैलेष खैरवा के आदेश पर तहसीलदार रणजीतसिंह विठू के नेतृत्व में भू-अभिलेख निरीक्षक अभयसिंह चुण्डावत, विजय नायक, सूरपालसिंह सोलंकी, भरत हथाया, बाबूलाल तावड़, पटवारी दीपक जोशी व होमगार्ड की टीम ने बुधवार को देबारी चौराहा पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बिना स्वीकृति किए गए चार मंजिला अवैध व्यवसायिक निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई कर सील किया गया।

स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण करने की अपील

यूडीए आयुक्त राहुल जैन द्वारा आम जनता से यह अपील भी की गई कि कोई भी निर्माण करने से पूर्व उस पर निमयानुसार भूखण्ड पर निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर लेवे एवं उस उपरान्त ही जारी स्वीकृति अनुसार निर्माण करें। स्वीकृति लेने से पूर्व निर्माण किए जाने पर अवैध निर्माण को नियमन किया जाना संभव नही होता है जिससे इस प्रकार की समस्या का सामना करना पडता है। प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी लगातार रूप से प्राधिकरण भूमि पर किए गए कब्जो को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!