फतेहनगर। विराट हिंदू सम्मेलन के निमित्त आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम आज विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिक, संतजन एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। भूमि पूजन के माध्यम से आगामी विराट हिंदू सम्मेलन की भव्य रूपरेखा का शुभारंभ किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन आगामी दिनांक 1 फरवरी 2026, रविवार को फतेहनगर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता, एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक समरसता को सशक्त करना है। आयोजन का मूल संदेश है— “गर्व से कहो हम हिंदू हैं।”
आयोजकों ने जानकारी दी कि सम्मेलन के अंतर्गत सबसे पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो दोपहर 1:00 बजे से अखाड़ा मंदिर से प्रारंभ होगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धार्मिक वातावरण का सृजन करेगी।
इसके पश्चात दोपहर 3:15 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहनगर परिसर में विशाल धर्मसभा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सहभागी बनेंगे। धर्मसभा में वक्ताओं द्वारा सामाजिक एकता, राष्ट्रबोध और सांस्कृतिक मूल्यों पर विचार रखे जाएंगे।
इस विराट आयोजन के आयोजक सकल हिंदू समाज हैं। वहीं फतेहनगर मंडल सहित चुण्डावत खेड़ी, चंगेड़ी, भांडावास, वासनी खुर्द, वासनी कला, लदानी, लदाना, गन्दोली खेड़ा, विशनपुरा सहित आसपास के ग्रामों का सर्व हिंदू समाज इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
भूमि पूजन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का अभियान है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।
अंत में आयोजकों की ओर से समस्त नागरिकों से अपील की गई कि वे 1 फरवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा और धर्मसभा में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाएं।
फोटो: हिंदू सम्मेलन को लेकर भूमि पूजन करते नगरवासी।
