उदयपुर।
धन धन बाबा दीप सिंह जी सेवा समिति, उदयपुर के तत्वावधान में लेक सिटी एन्क्लेव, रेबारियों का गुड़ा में धन धन बाबा दीप सिंह जी का 344वाँ जन्मोत्सव एवं 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया।समिति अध्यक्ष बलकरण सिंह जी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत लेक सिटी सोसायटी वासियों द्वारा झंडारोहण से हुई। इसके पश्चात् पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरुद्वारे से सम्मानपूर्वक संगत के निवास स्थान पर लाया गया, जहाँ गुरुद्वारे के ग्रंथियों द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। पाठ के उपरांत संगत ने बाबा जी के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक एवं भक्तिमय हो गया।इस पावन अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत लंगर एवं प्रसाद का आयोजन किया गया तथा समीपवर्ती जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया गया।
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि शहीद बाबा दीप सिंह जी सिख धर्म के सर्वाधिक पूजनीय शहीदों में से एक हैं। उन्हें उनके महान बलिदान, अटूट साहस एवं सिख गुरुओं की शिक्षाओं के प्रति समर्पण के लिए श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित संगत ने उदयपुर में बाबा दीप सिंह जी के नाम से भव्य गुरुद्वारा निर्माण की इच्छा व्यक्त की। समिति द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही का शुभारंभ हो चुका है तथा शीघ्र ही सभी के सहयोग से यह पावन संकल्प पूर्ण किया जाएगा।कार्यक्रम उपरांत आयोजित समिति की बैठक में जरूरतमंदों की सहायता, मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग तथा फिजियोथेरेपी आधारित चिकित्सकीय सेवाएँ आरंभ करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. श्रद्धा गट्टानी, बलकरण, विपिन लोढ़ा, हरीश गोड़, अमित जोशी, जसकरण सिंह, रौनक जैन, शौर्य, सिमरन, शुभ, नितिन गट्टानी, संगीता गट्टानी, रक्षित, महेंद्र , विनोद, मुकेश सालवी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
