सुरधना कल्चरल क्लब ने एकता और विविधता की भावना के साथ मनायें दो उत्सव

उदयपुर। सुरधना कल्चरल क्लब द्वारा एकता व विविधता की भावना के साथ गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम “एकता में विविधता” रही, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव रूप में प्रस्तुत करती नजर आई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। रंग-बिरंगे परिधानों, लोक संगीत और भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और देश की विविधता में एकता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
क्लब के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों एवं लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ देकर पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम, उल्लास और उमंग से भर दिया। संगीत और गायन ने कार्यक्रम की थीम को और अधिक सशक्त बनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विलास जानवे व किरण जानवे थे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष श्रीमती झूमुर ने चार नए सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया और उन्हें सुराधना परिवार से जुड़ने पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुरधना एक परिवार-आधारित सांस्कृतिक क्लब है, जिसका उद्देश्य समाज में संगीत, खुशी और सकारात्मकता फैलाना है। उन्होंने विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को क्लब से जुड़ने और मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसने सांस्कृतिक एकता, रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक सद्भाव के प्रति सुरधना कल्चरल क्लब की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!