उदयपुर। सरल ब्लड सेंटर द्वारा सेटर पर 77 वां गणतन्त्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। संस्था अध्यक्ष एवं सरल परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संयम सिंघवी द्वारा विभिन्न रक्तदाता संस्था के प्रतिनिधिगण, कई स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, पत्रकारगण, संस्था परिवार सहित उपस्थित सभी अतिथियों मित्रबंधुओं और शुभचिंतकों का स्वागत किया। सिंघवी ने इसके साथ ही ब्लड सेंटर सेवाओं से हाल ही जुड़े ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ नरेंद्र मोगरा एव मेडिकल ऑफिसर डॉ आर एस त्रिपाठी का सभा में विशेष रूप से अभिवादन किया।
तत्पश्चात डॉ.संजय शर्मा ने संस्था के नाम अनुरूप “सरल” शब्द की सेवारूप से सुंदर व्याख्या की। प्रख्यात कवि प्रकाश नागौरी ने राष्ट्रप्रेम पर रचना सुना कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डॉ जिनेंद्र शास्त्री का प्रेरणात्मक उद्बोधन और संस्था के प्रति आत्मीयता भरा उद्बोधन विशेष रहा। इस अवसर पर सी.पी.चित्तौड़ा द्वारा संविधान पर तैयार सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मानद सचिव सीए डॉ श्याम एस सिंघवी ने कहा कि जीवन चाहे विद्यार्थी या व्यावसायिक जीवन या सामाजिक सरोकार का हो, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि सर्व प्रथम हम हमारा लक्ष्य तय करें और उसे पूरा करने के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि स्वप्न वे नहीं जो नींद देखे जाते हों वरन् स्वप्न वे होते है सो सोने नहीं देते है। सभी बंधुओं को विगत वर्षों से निरंतर उपस्थिति के लिए संस्था की और से कृतज्ञता प्रकट की।
सरल ब्लड सेंटर द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
