उदयपुर, 24 जनवरी। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा की ओर से मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन के सामने अजीतनाथ जैन मंदिर पर सहस्त्र फना 9 शिखरी पार्श्वनाथ भगवान मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन समारोह का आयोजन किया गया। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि पार्श्व वल्लभ सेवा मण्डल की बहिनों द्वारा से सुबह 7.30 बजे 18 अभिषेक उसके बाद 10 बजे सत्तर भेदी पूजा-अर्चना की गई। विजय मुर्हुत में ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर आचार्य जगतचन्द्र सुरी महाराज का सान्निध्य रहा। ध्वजा परिर्वतन के बाद आचार्यश्री का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। महामंत्री कुलदीप नाहर, निर्मल पोरवाल, निमेश पोरवाल, श्रयांस पोरवाल, प्रवीण हुमड़, रजणीत मेहता, डॉ. शैलेन्द्र हिरण, राजेश जावरिया, अशोक पोरवाल, अभिषेक हुमड़, चन्द्र सिंह बोल्या, प्रकाश नागोरी, पवन जैन सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।
सहस्त्र फना पार्श्वनाथ भगवान मंदिर पर प्रथम ध्वजा परिवर्तन समारोह सम्पन्न
