प्रतीक जैन
सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे शिरकत
खेरवाड़ा, भारतीय जनता पार्टी खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र द्वारा मनरेगा के स्थान पर नए बने अधिनियम वीबी जी राम जी विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार और आजीविका मिशन को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार 23 जनवरी को समीपवर्ती पलसिया माताजी मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता पारस जैन ने बताया कि कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के सात मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सदस्य डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत करेंगे। इससे पूर्व मंत्री खराड़ी पलसिया पंचायत के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। कार्यशाला की तैयारीयों को लेकर पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पलसिया पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।
