सिरोही से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, सीधा प्रसारण होगा
उदयपुर में ग्राम उत्थान शिविर 23 से
उदयपुर, 21 जनवरी। ग्लोबल राजस्थान एग्रो मीट – 2026 के तहत प्रदेश भर में किसानों और आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से गिरदावर सर्कल वार ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सिरोही से इसका शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विशेष ग्राम सभाएं होंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही ग्रामीणों को शिविरों में दी जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया जाएगा। अभियान के तहत 23 जनवरी से शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में उदयपुर जिले में ग्राम सभाओं एवं ग्राम उत्थान शिविरों के आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उपखंड स्तर पर कैंप के उपखंड अधिकारी प्रभारी व विकास अधिकारी सहायक प्रभारी होंगे। कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गिरदावर सर्किल की ग्राम पंचायत भवन/पंचायत समिति भवन/नगर पालिका भवन में किया जाएगा। जिला स्तर से सभी शामिल विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे एवं अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक नोडल व कैंप प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर 23 जनवरी को प्रथम चरण की शुरुआत होगी, जिसमें 24, 25 व 31 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी तक इनका आयोजन होगा।
यह होंगे कार्य
शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित 12 विभाग भाग लेंगे। शिविरों में तारबंदी, पाईप लाईन, फार्म पौण्ड, बैलों से खेती योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि की स्वीकृतियां, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, बीज मिनिकिट वितरण का सत्यापन करने के साथ ही फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, सौर पम्प संयंत्र इत्यादि की स्वीकृतियां और मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार स्वामित्व कार्डों का वितरण, नहरों एवं खालों की मरम्मत की आवश्यकताओं का चिन्हीकरण, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पंजीकरण एवं युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
पहले दिन यहां होंगे शिविर
अभियान के तहत प्रथम दिन 23 जनवरी को गिर्वा उपखण्ड में पंचायत समिति गिर्वा में, बडगांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत सापेटिया, गोगुन्दा उपखण्ड में ग्राम पंचायत चाटियाखेडी, सायरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत करदा में, कोटडा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कोटडा में, झाडोल उपखण्ड में पंचायत समिति झाडोल में, पंचायत समिति फलासिया में ग्राम पंचायत कौल्यारी में, खेरवाडा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कानपुर में, नयागांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत छाणी में, ऋषभदेव उपखण्ड में ग्राम पंचायत कल्याणपुर में, भीण्डर उपखण्ड में नगर पालिका कानोड में, वल्लभनगर उपखण्ड में नगर पालिका वल्लभनगर में, मावली उपखण्ड में ग्राम पंचायत साकरोदा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
