उदयपुर। शहर के रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन में बुधवार को स्व. ठा. सा. गज सिंह राठौड़ एवं स्व. ठा. सा. हुकम सिंह राठौड़ की पावन स्मृति में आठवें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजपूत समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया।
राजपूत महासभा के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन राजपूत महासभा के उप संगठन सचिव प्रभात सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। इसके लिए समाज के साथ-साथ सर्वसमाज से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया गया।
राजपूत महासभा के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने कहा कि राजपूत समाज सदैव मानवता और सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, वहीं महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । इस अवसर पर प्रभात सिंह राठौड़ ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को स्टेशनरी भेंट की। उन्होंने बताया कि महिलाएं घर के कार्यों को पूरा करने के बाद समाज सेवा की भावना से शिविर में पहुंच रही हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
रक्तदान शिविर में पार्षद कुलदीप जोशी, भाजपा नेता जगदीश जोशी सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह पंवार, उपाध्यक्ष शेरसिंह राठौड़, प्रचार-प्रसार सचिव भगवत सिंह कृष्णावत, सह-कोषाध्यक्ष दलपत सिंह चैहान, उप संगठन सचिव प्रभात सिंह राठौड़, उप प्रचार-प्रसार सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी, संगठन सचिव लोकराज सिंह चैहान, हितेंद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह राठौड़, भानु सोलंकी, महिला समिति अध्यक्ष रेखा चुण्डावत, महिला बाल विकास समिति की मनीषा राठौड़, सह संयोजक राजेंद्र सिंह भाटी सहित भंवर सिंह चैहान, नरेंद्र सिंह राठौड़, गणपत सिंह पंवार, संतोष सिंह चैहान, अजय सिंह भाटी, मनोरहर सिंह झाला, सुरेंद्र सिंह खींची एवं प्रदीप सिंह तवर उपस्थित रहे।
स्व. गज सिंह व हुकम सिंह राठौड़ की स्मृति में आठवां विशाल रक्तदान शिविर, 51 यूनिट रक्त संग्रहित
