उदयपुर, 20 जनवरी। श्री महावीर जैन सोसायटी हिरण मगरी सेक्टर 3 की ओर से अठाई तप एवं ऊपर की तपस्या करने वाले सभी तपस्वियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन लायंस भवन सेक्टर 4 उदयपुर में किया गया। उपाध्यक्ष भारत दाणी ने बताया कि समारोह में वर्षीतप एवम् अठाई तप करने वाले पारसमल माण्डावत, जीवन सिंह कंठालिया, पंकज माण्डावत, पुष्पा मेहता ,आरती कोठारी, मधुबाला कदमलिया, कीर्ति भानावत, आदि तपस्वियों का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी, तिलक, माला व उपहार भेंट कर किया गया।
अध्यक्ष दिलीप कावडिय़ा ने स्वागत उद्धबोधन दिया। मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी। । सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस ,महिला एवं पुरुषों ने डांस, नाटक एवम गीत आदि प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज नमस्कार महामंत्र के जाप से हुआ। सोसाइटी के सचिव सुनील चोपड़ा ने सभी को धन्यवाद एवम आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रतिभा मेहता एवं रिंकू चपलोत ने किया। कार्यक्रम में धनराज कदमलिया, प्रमोद कासमा, कमलेश मारू, हेमेंद्र मेहता, भारत दाणी, ललित चपलोत, पूरण मल कोठारी, नवीन कंठालिया, कोमल जारोली, कुंदन जैन, मनीष सियाल, अजीत जैन, सुनिल मेहता, पुष्पा मेहता, सुमन दाणी, राखी कोठारी, मधु कदमालिया आदि ने विशेष सहयोग दिया।
श्री महावीर जैन सोसायटी ने किया वर्षीतप करने वाले तपस्वियों का बहुमान
