मनीष गलूंडिया भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 के ट्रैवल एंड टूरिज्म चेयरमैन नियुक्त

उदयपुर, 20 जनवरी । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा आयोजित होने वाले भारतीय व्यापार महोत्सव बीवीएम 2026 के लिए मनीष गलूंडिया को चेयरमैन – ट्रैवल एंड टूरिज्म नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पत्र कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं नई दिल्ली, चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय व्यापार महोत्सव के मेला संयोजक विक्रांत अबरोल एवं कैट राजस्थान के वर्किंग प्रेसिडेंट मनोज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष गलूंडिया को यह महत्वपूर्ण दायित्व उनकी अनुभवशीलता, नेतृत्व क्षमता एवं पर्यटन क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता को देखते हुए सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और आज यह विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक महासंघ है, जो भारत भर में 48,000 से अधिक व्यापार संघों तथा 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है। चेयरमैन – ट्रैवल एंड टूरिज्म के रूप में मनीष गलूंडिया, बीवीएम 2026 के अंतर्गत यात्रा, पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी एवं संबद्ध सेवाओं को रणनीतिक दिशा एवं नेतृत्व प्रदान करेंगे। उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में ट्रैवल एंड टूरिज्म पवेलियन की योजना, क्यूरेशन एवं क्रियान्वयन, पर्यटन बोर्डों, ट्रैवल एसोसिएशनों, हॉस्पिटैलिटी समूहों, एयरलाइंस, टूर ऑपरेटर्स एवं डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करना शामिल है।
कैट लेडिज विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल – लोकल फॉर ग्लोबल जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप, कैट द्वारा भारतीय व्यापार मिशन की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत भारतीय व्यापार महोत्सव बीवीएम 2026 का आयोजन किया जा रहा है। बीवीएम 2026 को विश्व का पहला और सबसे बड़ा “मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड फॉर द वल्र्ड” व्यापार प्रदर्शनी मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 2000 से अधिक प्रदर्शनी इकाइयाँ एक्ज़ीबिटर्स भाग लेंगी तथा 10 लाख से अधिक विज़िटर्स  भाग लेंगे।
इसके साथ ही वे राज्य पर्यटन विभागों, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन संस्थाओं, दूतावासों एवं पर्यटन संवर्धन कार्यालयों के सहयोग से वैश्विक पर्यटन सहभागिता को मजबूत करेंगे तथा वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत भारत को पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, आध्यात्मिक पर्यटन, विरासत पर्यटन एवं एमआईसीई डेस्टिनेशन के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कैट नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त किया कि मनीष गलूंडिया के नेतृत्व में बीवीएम 2026 में यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र एक सशक्त भूमिका निभाएगा, जिससे देश-विदेश में व्यापारिक दृश्यता, निवेश, व्यवसाय सृजन एवं दीर्घकालिक विकास को नई दिशा मिलेगी। कैट ने भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 को भारतीय व्यापार के लिए एक ऐतिहासिक वैश्विक मंच बनाने हेतु उनके सक्रिय सहयोग, मार्गदर्शन एवं नेतृत्व की अपेक्षा व्यक्त की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!