उदयपुर। 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता हेतू राजस्थान कराटे टीम का चयन दिनांक 18 से 19 जनवरी को जोधपुर में संपन्न हुआ। जिसमे उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी की होनहार खिलाड़ी हिमांगी शाह का चयन हुआ।
एकेडमी संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि हिमांगी शाह आगामी 27 से 29 जनवरी तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली SGFI राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
हिमांगी शाह ने अपने शानदार प्रदर्शन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके चयन से न केवल उदयपुर मार्शल आर्ट्स अकादमी बल्कि पूरे उदयपुर जिले में खुशी की लहर है।
