69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र)
उड़ीसा से होगा खिताबी मुकाबला
उदयपुर 16 जनवरी । एसजीएफआई एवं पीएम श्री फतह स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में चल रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र) में राजस्थान व उड़ीसा ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं राजस्थान ने पंजाब को 3-2 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश करते हुए इतिहास रच दिया । फाइनल मुकाबला शनिवार को प्रातः राजस्थान व उड़ीसा के मध्य खेला जाएगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि बताया कि प्रथम सेमीफाइनल में उड़ीसा ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा 7-0 से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया के अनुसार खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर सांय कालीन सत्र में दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान व पंजाब के बीच खेला गया । इस दूसरे सेमीफाइनल के चार क्वार्टर में से प्रथम क्वाटर में राजस्थान ने एक गोल करके बढ़त बनाई लेकिन दूसरे क्वार्टर में पंजाब ने गोल करके मैच एक एक की बराबरी पर ला दिया। हॉफ टाइम तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा ।लेकिन तीसरे क्वार्टर में दूसरा गोल करके 2-1 से बढ़त ली कुछ देर बाद ही मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में कन्वर्ट करते हुए राजस्थान तीसरा गोल कर 3-1 से बढ़त ले ली। मैच बेहद रोमांचक होता चला गया। दर्शकों की भारी हूटिंग के बीच हॉकी प्रेमियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरे मैच में खूब उत्साहवर्धन किया बढ़ाया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला पंजाब ने एक और गोल कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया, लेकिन अंततः राजस्थान ने 3-2 से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान हॉकी टीम के प्रशिक्षक एवं सत्र पर्यंत हॉकी अकादमी के कोच दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान टीम के खिलाड़ी चेस्ट नंबर 17 अमित सिंह एवं सत्र पर्यंत हॉकी एकेडमी फतह राउमावि सूरजपोल के व उदयपुर जिले के खिलाड़ी अमित पांडे,आशीष डामोर एवं कृष्णा गमेती सहित सभी ने ऑल राउंडर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में जगह दिलाई। राजस्थान टीम के इतिहास में पहली बार स्कूली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल में प्रवेश कर जाने पर उदयपुर के हॉकी प्रेमियों एवं दर्शकों ने उदयपुर टीम के खिलाड़ियों को कंधों पर उठाकर मैदान में खुशी इजहार की। आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इससे पूर्व प्रातःमेजबान राजस्थान ने झारखंड से क्वार्टर फाइनल जीतते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया था।
केंद्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान अतिथि के रूप में पूर्व हॉकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग प्रदीप संगत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देशपाल सिंह शेखावत, मोहनलाल मेघवाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, हॉकी संघ उदयपुर सचिव कुलदीप सिंह झाला ,डायट व्याख्याता लक्ष्मण दास वैष्णव, वरिष्ठ व्याख्याता शारीरिक शिक्षा हर्षवर्धन सिंह राव , घनश्याम खटीक , हरीश वैष्णव ,पूर्व अधिकारी जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, चीफ डे मिशन गोविंद सिंह राठौड़, राजस्थान हॉकी टीम के प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत ,सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के पूर्व सचिव दीपेंद्र सिंह चौहान,ओम शर्मा आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सचिव गोपाल सिंह असोलिया, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भेरू सिंह राठौड़ ,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (स्कूल शिक्षा )उदयपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ,संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत् सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे ।
