उदयपुर। गजपालसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया एवं आईटी संयोजकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शंकर गोरा के मेवाड़ की धरती पर प्रस्तावित आगमन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया और आईटी माध्यमों की रणनीति तय की गई।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि बैठक में खुशबू मालवीया जिला मंत्री अमित सोलंकी सोशल मीडिया संयोजक पुनीत सुखवाल आईटी संयोजक सुनीत दवे सोशल मीडिया सह संयोजक जिज्ञासा भारद्वाज आईटी सहसंयोजक मंडल संयोजक बंकेश जैन गिरिश जोशी यश पालीवाल अनुज दीक्षित
उपस्थित रहे।
अध्यक्षता करते हुए गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया और आईटी आज संगठन की मजबूत शक्ति हैं और इनके माध्यम से पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में तय किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश संगठनात्मक गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जनभागीदारी बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आईटी टीम द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर भी जोर दिया गया।
