जैन महिला मंच के 10.वर्ष पूर्ण होने पर मनाया स्वर्णिम दशक महोत्सव  

उदयपुर। जैन महिला मंच के 10.वर्ष पूर्ण होने पर  द सिक्रेट रिसोर्ट में स्वर्णिम दशक महोत्सव मनाया गया।
मंत्री ज्योति जैन ने बताया कि सर्वप्रथम अनिता भावोत, संगीता कंठालिया, प्रभा चैधरी ने सभी  को कुमकुम लगाकर अभिवादन किया। जिसमें सभी फेमेली के साथ मिलकर, खुब मौजू मस्ती की। सभी के लिये सिंगल,कपल के लिए कपल गेम भी रखें गयें। सांस्कृतिक प्रोग्राम भी विशेष रूप से आयोजित किये गये। मंच के साथ दस वर्ष से साथ जुड़े हुए सभी मेंबर को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस प्रोग्राम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में संयोजक डाॅ. दिपिका जैन, बेला सुराणा, प्रिती वया का योगदान रहा। स्वागत गीत नेहा रांका ने  प्रस्तुत किया। मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने सभी का स्वागत किया व सभी के सहयोग से दस वर्ष पूणर््ज्ञ होने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजक ने बताया कि जो कपल गेम्स में चोटी वाले मे प्रथम नेहा व अमित जैन, द्वितीय शशि व ललित मेहता,तृतीय दिप्ती व मनिष तलेसरा रहे। बेलुन गेम्स में प्रथम नीलम व प्रदीप सुराणा, द्वितीय शिल्पा अनिल जैन,तृतीय इंदु व इद्रजीत सिंघवी, सिंगल लेडीज गेम्स में रेंवता जैन पुरुस्कार प्रदान किये गये। नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें शिल्पा जी जैन, ज्योति जैन व निर्मला लोढ़ा को सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!