गणतंत्र हमारा सबसे प्यारा काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रोफेसर विमल शर्मा प्रथम

उदयपुर ।  लफ्जों की महफिल उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक काव्य लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत दिसंबर माह में  “गणतंत्र हमारा सबसे प्यारा” विषय प्रतियोगिता मैं प्रोफेसर डॉ विमल शर्मा ने प्रथम मनोहर डेम्बला ने द्वितीय ब साबिरा पलाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| संस्थापक मुकेश माधवानी नी ने बताया कि लफ्जों की महफिल में साहित्य से जुड़े 750 सदस्य हैं जो पटल पर रचनाएं प्रेषित करते हैं |   प्रतिमाह प्रतियोगिता के अंतर्गत एक विषय देकर लेखनी को समृद्ध किया जाता हैं | जिसके अंतर्गत दिसंबर में ‘गणतंत्र हमारा सबसे प्यारा’ पर हिंदी में रचना आमंत्रित की गई | पटल पर प्रतियोगिता हेतु प्राप्त सभी रचनाओ को तीन निर्णायकों  द्वारा दिए गए अंको के आधार पर विजेताओ का चयन किया गया है |
सयोंजक पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय  ‘प्रेमी’ ने बताया की अशोका पैलेस के बंक्वेस्ट हॉल मे मासिक संगोष्ठी के दौरान विजेताओं को प्रमाण पत्र व आयोजन अंकित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया |
साथ ही पांच वरिष्ठ साहित्यकर -डॉ प्रेम भंडारी, डॉ विमल शर्मा, डॉ शीतल श्रीमाली, डॉ कामिनी व्यास रावल व श्रीमती प्रमिला शरद व्यास को साहित्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु पगड़ी, शाल, ऊपरण, अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया|
हर उम्र के 42 साहित्य करों ने कविता, गीत, ग़ज़ल, शेरो -शायरी प्रस्तुत कर मासिक संगोष्ठी को ऊचाई प्रदान की |
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!