उदयपुर में सम्पन्न हुआ स्व. संध्या नाहर का देहदान, समाज के लिए बनी मिसाल

उदयपुर, 14 जनवरी।उदयपुर की जानी-मानी समाजसेविका स्वर्गीय श्रीमती संध्या नाहर (धर्मपत्नी – स्व. श्री चंद्र सिंह नाहर) का 12 जनवरी 2026 को निधन हो गया था। उनके जीवन के अंतिम संकल्प के अनुसार 13 जनवरी को उनकी पार्थिव देह का देहदान आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में संपन्न किया गया।
परिजनों के अनुसार, उनकी पार्थिव देह को उनके निवास से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ चिकित्सा शिक्षा और शोध कार्य के लिए उनका देहदान किया गया।
स्व. संध्या नाहर का यह निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण माना जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार इस देहदान से भविष्य के डॉक्टरों को अध्ययन का अवसर मिलेगा और इससे आने वाले समय में कई रोगियों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।
शोक संतप्त परिवार में : राजकुमारी नाहर (चाची), मोहित–रिया नाहर (पुत्र एवं पुत्रवधू), यामिनी–वरुण–वन्या–वयांश सुराणा (पुत्री परिवार) सहित नाहर, भूरट, भंडारी, खाब्या एवं सांखला परिवार शामिल हैं।
परिवारजनों ने आमजन से अपील की है कि स्व. संध्या नाहर के इस पुण्य कार्य से प्रेरणा लेकर देहदान जैसे मानवीय संकल्प को अपनाएं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!