सर्दी में सेवा और संस्कार का संदेश

-बच्चों को कंबल वितरित कर जीवन के प्रति सकारात्मक सोच का संकल्प दिलाया
उदयपुर, 7 जनवरी। महिला समाज सोसाइटी ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों की सहायता के साथ-साथ उन्हें जीवन की अहम सीख देते हुए मानवीय और सामाजिक सरोकारों का प्रभावी संदेश दिया। सोसायटी की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवाला 45, महाकाल मंदिर व अम्बामाता मंदिर पर 30, अंबामाता में काम वाली बाईजी को 10, सुखाड़िया सर्किल पर सोए हुए लोगों को 15 कम्बल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में सोसायटी की सचिव कौशल्या रूंगटा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन के महत्व को समझाया और आत्महत्या जैसे घातक विचारों से दूर रहने की प्रेरक सलाह दी। अध्यक्ष ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है और इसे किसी भी परिस्थिति में यूं ही समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। जीवन में चाहे कैसी भी परेशानी आए, उसका समाधान अवश्य निकलता है। कम नंबर आना, अध्यापक या माता-पिता की डांट जैसी परिस्थितियां अस्थायी होती हैं, उनका हल आत्मघाती सोच नहीं, बल्कि सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि यदि मन विचलित हो तो किसी अच्छे कार्य, परिवार, समाज, धर्म, देश या अपने प्रिय विषय को समर्पित होकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहानी और संवाद के माध्यम से बच्चों को जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया तथा सभी विद्यार्थियों से हाथ उठवाकर यह संकल्प दिलाया कि वे अपने जीवन में कभी भी आत्मघाती विचारों को स्थान नहीं देंगे। इस अवसर पर पूर्ण कला सुराणा और शकुंतला घोष विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी की सचिव कौशल्या रूंगटा का आभार व्यक्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!