उदयपुर। जन जन में राष्ट्रीय भाव जागृत करने एव राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य को घर घर तक पहुंचाने के लिए 01 फरवरी 2026 को हर्ष नगर बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन 2026 तय किया जो हर्षेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर कनक वाटिका में संत सानिध्य एवं महा प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा. सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री योगी अशोक जी जैन के नेतृत्व में हर्षेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित हुई . बैठक में चर्चा हुई कि यह हिंदू सम्मेलन सामाजिक समरसता , सांस्कृतिक चेतना राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य की भावना के संकल्प को मजबूती देने का प्रयास रहेगा
यह आयोजन विराट हिंदू सम्मेलन भारतीय जीवन मूल्यों को एवं सांस्कृतिक परम्परा को मजबूती प्रदान करने का प्रयास रहेगा. बैठक में संरक्षक बाबुलाल जी नागोरी, गिरीश जी भारती, भगवती लाल जी तेली, नरेंद्र जी राठौड, सह संरक्षक लक्ष्मी नारायण जी, सुनील जी, अशोक जी, हीरालाल जी, कृष्ण कांत जी, उपाध्यक्ष राजा राम जी शर्मा, विकास जी वर्मा, पन्ना लाल जी,सुरेश जी, प्रकाश जी, युवा टोली प्रमुख पीयूष जी,घनश्याम जी, मीडिया प्रभारी यशवंत जी ,विनोद जी आदि सभी समाज के प्रमुख लोग रहें. सम्मेलन के पालक हरीश जी तिवारी, सहपालक मुकेश जी, मदन जी आमेटा,संयोजक डॉ विनोद भट्ट, सह संयोजक श्री सच्चिदानंद गोस्वामी, श्री हर्ष ओड आदि उपस्थित रहे. सम्मेलन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें भोजन समिति, स्वागत समिति, साँस्कृतिक कार्यक्रम समिति, गृह संपर्क समिति, कलश यात्रा समिति, मार्ग सुरक्षा समिति , प्रचार-प्रसार समिति एव महिला समिति, युवा टोली वित्त समिति, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी आदि का गठन किया . सम्मेलन के दौरान मुख्य मार्ग पर द्वार लगाकर एवं पुष्प वर्षा कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा. बैठक में विभिन्न टोलिया बनाई गई जो घर-घर जाकर संपर्क करगी. सम्मेलन में प्रतिभावान छत्रों का सम्मान किया जाएगा राष्ट्र स्तर तक के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. सम्मेलन से पूर्व प्रभात फेरी , वाहन रेली और पीले चावल देकर इस सम्मेलन में आने का निवेदन 500 कलश सहित लगभग 2000 हिंदुओं का विशाल सम्मेलन का लक्ष्य लिया गया है.
