उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के वर्ष 2026-27 के प्रान्तपाल अरूण बगड़िया ने रोटरी क्लब उदयपुर के पूर्वाध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत को सहायक प्रान्तपाल नियुक्त किया।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता एवं पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि प्रान्त की ओर से मनोनीत क्लबों का प्रशासनिक एवं सेवा कार्यो की जिम्मेदारी जोधावत वर्ष 26-27 में 1 जुलाई से संभालेंगे। जिससे स्थानीय क्लबों के सेवा कार्यो को प्रोत्साहन मिलेगा। जोधावत पूर्व में क्लब सचिव,पूर्व अध्यक्ष एवं प्रान्तीय जनरल सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवायें दे चुके है।
गजेन्द्र जोधावत बनें सहायक प्रान्तपाल
