विद्यापीठ – स्पोर्ट्स कार्निवल  का हुआ आगाज

खेल मैदान पर विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा ….

उदयपुर 04 जनवरी / राजस्थान विद्यापीठ के संघटक इंजीनियरिंग महाविद्यालय की ओर से आयोजित स्पोट्स कार्निवल का आगाज कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने फीता काट कर किया जिसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं नर्सिग महाविद्यालय के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि समग्र विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर, स्वस्थ एवं तंदुरस्त रहेगा। खेल से टीम भावना से काम करने, नेतृत्व क्षमता व धैर्यता के साथ आगे बढ़ने की क्षमता विकसित होती है।
ये रहे विजेता:-

बैडमिंटन पुरूष वर्ग में इंजीनियरिंग के युवराज, महिला वर्ग में फर्मोसी की लिवांशी गोल्ड मेडल जीता। चेस में फार्मेसी के मनीष प्रजापति,  ने स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में नर्सिंग ने पहला ओर इंजीनियरिंग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयोज समिति के प्रणय दाधीच, धीरज सिंह, अभिमन्यु चक्रवर्ती, विनोद नागर, आरती टांक, सीमा तिवारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

इस अवसर पर डाॅ. संजय चैधरी, डाॅ. गजेद्र सिंह, डाॅ. उदयभान सिंह, डाॅ. मोहसीन छीपा सहित विद्यार्थियों ने कार्निवल का लुफ्त उठाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!