मुफ्त सामान न देने पर चाकूबाजी, दुकानदार घायल

उदयपुर, 3 जनवरी : शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक युवक ने डेयरी की दुकान में घुसकर दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। वीआईपी कॉलोनी सेक्टर-9 निवासी महेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि आरोपी नन्नू ओड पुरानी रंजिश और मुफ्त में सामान न देने से नाराज होकर दुकान में आया और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। सविना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माइंस परिसर बना चोरों का निशाना
उदयपुर, 3 जनवरी : ओगणा थाना क्षेत्र में स्थित एक माइंस से हजारों रुपए मूल्य का कॉपर केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंचार्ज उदयसिंह ने रिपोर्ट दी कि 22 दिसंबर को मशीन चालू नहीं होने पर जांच की गई, तो करीब 30 मीटर केबल कटा मिला। चोर केबल को पास ले जाकर जलाकर तांबा निकाल ले गए। मौके पर जली राख और आग के निशान मिले। ग्रामीणों ने तीन संदिग्धों को बाइक पर आते देखा था। ओगणा थाना पुलिस ने नामजद संदिग्धों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

अजमेर गई महिला के घर चोरी की वारदात
उदयपुर, 3 जनवरी : अंबामाता थाना क्षेत्र में सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बेदला रोड निवासी राजलक्ष्मी श्रीमाली ने रिपोर्ट दी कि वह 11 दिसंबर को अजमेर गई थी। 19 दिसंबर को लौटने पर घर के मुख्य द्वार और अलमारियों के ताले टूटे मिले। चोर सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, मोबाइल, घड़ियां और करीब एक लाख रुपये नकद ले गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अंबामाता थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एडवांस से इनकार पर होटल संचालक पर हमला
उदयपुर, 3 जनवरी : गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में होटल संचालक पर कर्मचारी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। होटल रावला देवाली के संचालक मयूरध्वज सिंह ने रिपोर्ट दी कि एडवांस राशि देने से मना करने पर कर्मचारी मुकेश गमेती गाली-गलौज कर चला गया। शाम को वह अपने परिवार के साथ लौटा और होटल में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर टिफिन से हमला कर संचालक को घायल कर दिया गया। आरोपियों ने धमकियां भी दीं। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

17 वर्षीय किशोरी लापता
उदयपुर, 3 जनवरी : हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी को भगाने का मामला दर्ज किया गया है। सेक्टर-4 निवासी किशोरी के परिजनों ने रिपोर्ट दी कि 2 जनवरी को उसकी 17 वर्षीय बहन को आरोपी युवक और उसकी मां ने बहला-फुसलाकर घर से भगा लिया। आरोप है कि बाद में आरोपी महिला ने फोन कर किशोरी के साथ होने की सूचना दी। परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी को दबाव में रखा गया है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश और जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!