उदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा आयोजित कोटा ट्रैवल मार्ट में उदयपुर डिवीजन द्वारा भी आकर्षक स्टॉल स्थापित की गई।
उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव श्री राकेश चौधरी ने बताया कि कोटा ट्रैवल मार्ट में होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं उदयपुर डिवीजन की संयुक्त पवेलियन युक्त स्टॉल पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दीया कुमारी का आगमन हुआ। जिस पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान, उदयपुर डिवीजन के संरक्षक एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह राणावत द्वारा उपरना ओढ़ाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया, जहाँ उदयपुर संभाग की पर्यटन संभावनाओं, होटल उद्योग, सांस्कृतिक विरासत एवं आगामी पर्यटन विकास योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। उन्होंने उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
साथ ही, उदयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान ट्रैवल ट्रेड फेयर में पधारने का औपचारिक निमंत्रण भी उप मुख्यमंत्री को दिया गया।
इस अवसर पर होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं उदयपुर डिवीजन के संरक्षक श्री सुभाष सिंह राणावत, अध्यक्ष श्री राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष श्री के.पी. अग्रवाल, सचिव श्री अंबालाल साहू, सहसचिव श्री योगेश्वर सिंह कुमावत सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
