संस्कृति, संस्कार व सांस्कृतिक आदान प्रदान करने भारत व चार देशों के बच्चों का 5 जनवरी से उदयपुर में होगा संगम

-वन वर्ल्ड-इंटरनेशनल 2026 की थीम पर चार दिन तक उदयपुर में होंगे आयोजन
-विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक दूसरो को जानेंगे बच्चे
उदयपुर। जाति, धर्म एवं ऊंच-नीच जैसे सभी भेदभाव को समाप्त करके विभिन्न देशों से आए बच्चों के साथ ही भारत के बच्चों में नेतृत्व, अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास एवं वैश्विक दृष्टिकोण की भावना विकसित करने तथा संस्कृति का आदान प्रदान करने के उद्देश्य से हर आर्ट ग्लोबल वेलनेस फाउंडेशन व सनराइज ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान तथा रोटरी क्लब ऑफ मीरा के कार्यक्रम रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (रायला) के साझे में वन वर्ल्ड-इंटरनेशनल 2026 का आयोजन 5 जनवरी से 10 जनवरी तक उदयपुर में हो रहा है।
हर आर्ट की फाउंडर ललिता स्वामी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पांच देशों मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशियस के अलावा भारत के विभिन्न शहरों के 135 बच्चे सहभागिता करेंगे। इनके अलावा राजस्थान व उदयपुर के कुल मिलाकर लगभग 400 बच्चों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जाति, धर्म एवं ऊंच-नीच जैसे सभी भेदभाव को समाप्त करते हुए इस कार्यक्रम में पूरे विश्व से बच्चे भाग ले रहे हैं, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और वे एकजुट होकर विश्व शांति एवं सकारात्मक परिवर्तन के लिए तैयार हो सकें।
श्रीमती ललिता स्वामी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जनवरी को गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के सभागार में होगा जहां मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता, इस्कॉन के श्री महात्मा दास, आईआरएएस जैगम अली खान संतुलन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान प्रमुख साध्वी दीपिका व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया होंगे।
श्रीमती स्वामी ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला, नाट्य, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं एवं विविध सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की सशक्त आधारशिला रखना है। कार्यक्रम में बच्चों को नेतृत्व, अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास एवं वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम वन वर्ल्ड पर आधारित है, जो समावेशन, समानता एवं वैश्विक एकता का संदेश देती है।
सनराइज ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक हरीश राजानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठा मंच सिद्ध होगा, जहां विभिन्न देशों एवं संस्कृतियों के प्रतिभागी आपसी संवाद और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से एक-दूसरे से सीखेंगे। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के बच्चों को आतिथ्य प्रदान करके हमें खुशी हो रही है। यहां की संस्कृति और स्वाभिमान को बच्चे सिखेंगे यह हमारे लिए गौरव की बात होगी।
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि यह आयोजन न केवल युवाओं में नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा।
रायला निदेशक डॉ. हर्षा कुमार एवं रोटरी क्लब उदयपुर मीरा ट्रेनर विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत कला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। सचिव कविता बलदेवा ने बताया कि उदयपुर शहर से राजकीय उच्च माध्यमिक प्रज्ञा चक्षु विद्यालय अंबामाता, विद्याभवन सीनियर सैकंडरी स्कूल, फतहपुरा, पं.खेमराज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आयड, उदयपुर, अभिलाषा  विशेष विद्यालय, स्वीट वॉयस, जयपुर, प्राच्य शोध पीठ समिति, प्रयास, सिटी प्राइड पब्लिक स्कूल, विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय तथा घुमंतू विद्यार्थी इसमें सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!