उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ, पहले दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का जबरदस्त रोमांच

उदयपुर।उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तत्वावधान में शहर के आरके सर्कल स्थित साईं ग्रीन वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय भव्य आयोजन का शानदार और उत्साहपूर्ण आगाज हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और मनोरंजन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के पहले दिन खेल भावना को समर्पित रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें उदयपुर के प्रतिष्ठित कैटरिंग संस्थानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक हेमेंद्र शर्मा और रमेश गुर्जर ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल कई टीमों ने भाग लिया और मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए आयोजन को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मयंक कैटरर्स और साहू कैटरर्स के बीच खेला गया, जिसमें साहू कैटरर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दूसरा मैच बंदवाल कैटरर्स और नेहा कैटरर्स के बीच हुआ, जिसमें बंदवाल कैटरर्स ने दमदार खेल दिखाते हुए विजयी बढ़त बनाई।
तीसरे मुकाबले में केबीएस कैटरर्स और हजारेश्वर कैटरर्स आमने-सामने रहे, जहां केबीएस कैटरर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। चौथे मैच में जीआर कैटरर्स और गणेश कैटरर्स के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें अंततः जीआर कैटरर्स ने शानदार जीत दर्ज की।
लीग चरण के मुकाबलों के पश्चात साहू कैटरर्स, बंदवाल कैटरर्स, केबीएस कैटरर्स और जीआर कैटरर्स की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और दर्शकों को आखिरी ओवर तक सांसें थामे रखने पर मजबूर कर दिया। कड़े संघर्ष के बाद केबीएस कैटरर्स और जीआर कैटरर्स ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
फाइनल मुकाबला केबीएस कैटरर्स और जीआर कैटरर्स के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगाया। अंततः शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीआर कैटरर्स ने फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की जीत पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 3 जनवरी को दूसरे दिन “धुरंधर नाइट” एवं भव्य कैटरिंग मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में उदयपुर के विभिन्न कैटरर्स अपनी-अपनी विशेष, पारंपरिक और आधुनिक रेसिपीज़ की आकर्षक प्रदर्शनी लगाएंगे। यह मेला आमजन के लिए भी खुला रहेगा, जिससे शहरवासियों को कैटरिंग जगत की विविधता, स्वाद और नवाचार का अनुभव प्राप्त होगा।
आयोजन के अंतिम दिन उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन का औपचारिक समापन किया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, आयोजकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से कैटरिंग व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का संकल्प दोहराया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!