मेवाड़ की यह भूमि देश को सदैव ही गौरवान्वित करती रही है :श्री राजनाथ सिंह

विकास को लेकर हुई सार्थक चर्चा
उदयपुर/राजसमंद/नाथद्वारा, 2 दिसंबर। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह बुधवार को महाराणा मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ तथा राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के निवास स्थान सामोर बाग (उदयपुर) पहुंचे। इस दौरान उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेवाड़ की यह भूमि सदैव देश को गौरवान्वित करती रही है। वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति की परंपरा से ओतप्रोत मेवाड़ ने इतिहास के प्रत्येक कालखंड में भारत की अस्मिता और स्वाभिमान को सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति, मूल्य और बलिदान की भावना आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।

बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, विकास कार्यों की प्रगति तथा भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जनहित से जुड़े मुद्दों, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और क्षेत्र के समग्र विकास पर विचार-विमर्श किया गया। रक्षा मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से सुना और विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!