एकलिंगनाथ सेवा संगठन ग्रामीण क्षेत्र में हजारों महिलाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर: बागडी

उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्टीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने कहा कि 2026 में संगठन ग्रामीण क्षेत्र में हजारों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएगा। नायरा गृह उद्योग से भी बडी संख्या में महिलाओं को जोडा जाएगा।
श्री बागडी शुक्रवार को संगठन की राजसमंद शाखा के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन अपनी ग्रामीण शाखाओं का और विस्तार कर रहा है। राजसमंद में भी नारी वैभव मुहिम के तहत हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार से जोडा जाएगा। श्री बागडी ने बताया कि राजसमंद के राजनगर कस्बे में मालीवाडा, सामुदायिक केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर शुरु किया जा रहा है। संगठन के नए सेंटर पर महिलाओं व युवतियों को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बागडी ने बताया कि राजसमंद में सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं को खूब रुचि देखी गई है। इस पर स्थानीय जिला अध्यक्ष से जिले में अन्य क्षेत्रों में भी सेंटर खोलने व महिलाओं को जोडने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है तथा बागडी को सभी संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। राजनगर में नगर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद जया माली, पवन कुमारी शर्मा, ममता वैरागी व सीमा सेन सेंटर का संचालन करेंगी। उल्लेखनीय है कि संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी शाखाएं खोली है। उदयपुर के अलावा जोधपुर, भीलवाडा, चित्तौडगढ जिलों में भी संगठन के सेंटर चल रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!