जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 की प्रमुख प्रतियोगिताओं का आगाज 3 को

शहर विधायक ताराचंद जैन सुबह 10 बजे करेंगे शुभारंभ
-दो दिवसीय आयोजन के तहत होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
-मुख्य समारोह 4 को, जोशी, दक सहित कई हस्तियां होंगी अतिथि
-उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन

उदयपुर, 2 जनवरी। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 की प्रमुख प्रतियोगिताओं का आगाज 3 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे होगा। प्रमुख प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल व सितोलिया शामिल हैं।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि क्रिकेट व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं 3 जनवरी को राजस्थान कृषि महाविद्यालय (आरसीए) के मैदान में शुरू होंगी जो 4 जनवरी तक चलेंगी। क्रिकेट के मैच 3 जनवरी को सुबह शुरू होंगे और वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाएं शाम को होंगी। उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि अगले दिन 4 जनवरी को इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच के साथ ही सितोलिया व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी होंगी। सितोलिया की एक टीम में सात महिलाएं शामिल होंगी जिनमें हर उम्र की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

उपाध्यक्ष दर्शन असावा ने बताया कि प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेके फिजियो एंड रिहैब (फिजियोथैरेपी-मेडिकल जिम-रिहैब) के निदेशक पीयूष देवपुरा उपस्थित रहेंगे।

माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री सौरभ लढ्ढा ने बताया कि समापन समारोह 4 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे आरसीए के ही ऑडिटोरियम में होगा। मुख्य समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर संभाग के अध्यक्ष पारस सिंघवी, दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी मुख्य अतिथि होंगे।

उदयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के महामंत्री आशीष मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में समाजसेवी स्वाति-पीयूष देवपुरा, निर्मला-गोपाल काबरा, राजकुमारी-कुंजबिहारी मूंदड़ा, महावीर प्रसाद चाण्डक, अशोक कुमार बाहेती, जगदीश चंद्र तोषनीवाल, हेमंत लढ्ढा, लादूराम मूंदड़ा, पीयूष मूंदड़ा, विष्णु रांदड़, विनोद रांदड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त महामंत्री पुनीत हेड़ा ने बताया कि इसी समारोह में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से गत वर्ष की तरह समाज की विभूतियों को पावर आइकन्स सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इस बार इस सम्मान से समाजसेवी मोहन देवपुरा, सत्यनारायण माहेश्वरी, गोपालकृष्ण गदिया, रामनारायण कोठारी, श्यामसुंदर देवपुरा, राजेश राठी, देवेन्द्र मालीवाल, पूनम भदादा व राहुल माहेश्वरी को नवाजा जाएगा।

उपाध्यक्ष दर्शन असावा व कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढ्ढा ने बताया कि समारोह में विजेताओं को नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे। साथ ही, आयोजन में सहयोगकर्ता समाजसेवियों का भी अभिनंदन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व, पहले चरण में 21 दिसम्बर को बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं लव-कुश इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो चुकी हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!