”2026 का स्वागत दूध से करें, शराब से नहीं”: भाजपा युवा मोर्चा का अभिनव आयोजन
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उदयपुर शहर द्वारा नववर्ष 2026 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी और सामाजिक चेतना जागृत करने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। शराब नहीं, दूध से करें 2026 का स्वागत के संकल्प के साथ सूरजपोल चौराहे पर आमजन को दूध वितरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चित्तौड़गढ़ सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अलका मुंदडा और भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ द्वारा की गई।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष का स्वागत केवल उल्लास का नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच और संयम का प्रतीक होना चाहिए। राठौड़ ने जोर देकर कहा कि युवा शक्ति को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगानी चाहिए। दूध वितरण का यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि हम अपनी परंपराओं और स्वास्थ्य के साथ भी खुशियाँ मना सकते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष का स्वागत केवल उल्लास का नहीं बल्कि सकारात्मक सोच का प्रतीक होना चाहिए।
युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी पोखरना ने कहा कि संस्कारों के साथ हो नववर्ष का अभिनंदन ।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशु बागड़ी ने कहा कि युवा शक्ति को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगानी चाहिए। दूध वितरण का यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि हम अपनी परंपराओं और स्वास्थ्य के साथ भी खुशियाँ मना सकते हैं।
कार्यक्रम के रूपरेखा सुरेंद्र सिंह द्वारा बनाई गई।
भाजपा युवा मोर्चा के इस आयोजन की शहरवासियों ने जमकर सराहना की। सूरजपोल चौराहे पर आने-जाने वाले राहगीरों और युवाओं को गर्म दूध पिलाकर नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही भाजपा जिलाअध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ जिला महामंत्री पारस सिंघवी देवीलाल सालवी डॉ. पंकज बोराणा करण सिंह शक्तावत तुषार मेहता सिद्धार्थ शर्मा खुश्बू मालवीय डॉ सीमा चंपावत अशोक नागदा राजेंद्र परिहार महेश गोस्वामी कन्हैया वैष्णव सुनील जज चौधरी सहित कई जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी पोखरना, सुरेंद्र सिंह, हिमांशु बागड़ी मनोज साहू प्रवीण चौहान अमन आसमानी जितेंद्र गुर्जर योगेश सालवी विशाल सालवी हितेश प्रजापत चेतन वैष्णव प्रकाश साहू अभिषेक पटेल गौरव शर्मा नीरज सालवी ध्रुव श्रीमाली मोहन सिंह देवड़ा निखिल चेलानी अभिषेक चौधरी कपिश जैन पदम सिंह देवड़ा साहिल बोर्डिया रोहित सपरा
सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
उपस्थित सभी अतिथियों और आमजन ने युवा मोर्चा की इस पहल को समाज के लिए एक मील का पत्थर बताया और विश्वास जताया कि ऐसे प्रयासों से युवा पीढ़ी में सकारात्मक बदलाव आएगा।
