अब सिटीजन ऐप से पहचानें असली और नकली मदिरा

—शराब खरीदने से पहले करें क्यूआर जांच
उदयपुर, 30 दिसंबर : प्रदेश में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित मदिरा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा विकसित ‘सिटीजन ऐप’ आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे कोई भी एंड्रॉयड मोबाइल उपयोगकर्ता इसे आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अनधिकृत स्रोतों से खरीदी गई शराब कई बार जहरीली और जानलेवा साबित होती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने के लिए सिटीजन ऐप एक प्रभावी माध्यम है। इस ऐप के जरिए मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड को स्कैन करने पर रियल टाइम में पूरी जानकारी मिल जाती है।

क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित शराब का ब्रांड नाम, अधिकतम खुदरा मूल्य, पैकिंग साइज, बैच नंबर, उत्पादन तिथि और निर्माता कंपनी का विवरण मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देता है। इससे उपभोक्ता यह सुनिश्चित कर सकता है कि शराब अधिकृत है या नहीं और कहीं अधिक कीमत तो नहीं वसूली जा रही।

आबकारी विभाग का मानना है कि इस ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार से न केवल उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि अवैध मदिरा के कारोबार पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध शराब या अधिक कीमत वसूले जाने की स्थिति में संबंधित आबकारी अधिकारियों या विभागीय नियंत्रण कक्ष पर सूचना देकर कार्रवाई कराई जा सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!