उदयपुर, 30 दिसंबर : नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर उदयपुर शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि 31 दिसंबर की पूर्व संध्या पर शहर के होटल, रिसोर्ट, गार्डन, वाटिकाओं और पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए विशेष पुलिस व्यवस्था लागू की गई है।
शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीकर वाहन चलाने और तेज गति से ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मोबाइल पार्टियां और लेडी पेट्रोल टीमों को तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा।
पुलिस द्वारा फतहसागर, रानी रोड, देवाली, काला किवाड़ सहित अन्य प्रमुख इलाकों में स्टंटबाजी और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। वहीं अवैध शराब बिक्री, तय समय के बाद शराब परोसने और नशीले पदार्थों के उपयोग पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना कराई जाएगी।
नववर्ष पर पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है और प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों के आसपास चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। टूरिस्ट बसों के शहर में प्रवेश और आवाजाही के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कानून का पालन करें, हुड़दंग से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही नववर्ष का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सकता है।
