जीनगर समाज का 17 वां जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न जालोर में संपन्न

उदयपुर की शिक्षाविद एवं साहित्यकार किरण बाला जीनगर रही मुख्य अतिथि
501 प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, शिक्षा को बताया समाज की प्रगति का आधार

उदयपुर, 29 दिसंबर। जीनगर युवा संघर्ष समिति की ओर से जीनगर समाज का 17 वां जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह जगजीवन राम कॉलोनी भीनमाल जालोर में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ |

समारोह में समाज की 501 मेधावी प्रतिभाओं को शिक्षा, सेवा, तकनीक,व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेवाड़ की किरण नाम से प्रख्यात शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रधानाचार्य किरण बाला जीनगर, उदयपुर रही जबकि अध्यक्षता डूंगरमल प्रबंधक निदेशक, सरस डेयरी रानीवाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि तेजाराम भू अभिलेख निरीक्षक, अशोक कुमार सेवानिवृत अध्यापक, चंपालाल भू अभिलेख निरीक्षक, पवनी देवी समाज सेवी, मंछाराम प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जन शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे |

जीनगर युवा संघर्ष समिति भीनमाल के अध्यक्ष श्याम जीनगर ने बताया कि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि किरण बाला जीनगर ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का सबसे सशक्त माध्यम है… प्रतिभाओं का सम्मान न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है अन्य सभी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डूंगरमल ने समाज को शिक्षा अनुशासन एवं संस्कारों के मार्ग पर अग्रसर रहने का आह्वान किया| समारोह की व्यवस्था में  पंजीयन मंच संचालन, अतिथि सत्कार, भोजन व्यवस्था समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुकरणीय ढंग से निभाई गई| कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु अभिभावक युवा वर्ग एवं नागरिक उपस्थित रहे जिससे आयोजन अत्यंत सफल रहा कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, दानदाताओं, सहयोगकर्ता एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया|

समारोह ने समाज में शिक्षा प्रतिभा सम्मान एवं प्रेरणा का मजबूत संदेश देते हुए एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जीनगर समाज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर  प्रगति की राह पर अग्रसर है |

मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल : समाज में कक्षा दसवीं एवं 12वीं, स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 65% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया वहीं  इन सभी प्रतिभाओं में अव्वल बालक व बालिका को गोल्ड मेडल तथा इसके साथ ही समाज की विशिष्ट प्रतिभा को जीनगर रत्न का सम्मान से अलंकृत किया गया |

नकद पुरस्कार देखकर बढ़ाया उत्साह : कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार राशि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को 5100 और 6000 के सम्मान राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार विद्यार्थी को निरंतर बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं |

पीसी टेबलेट प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट : द्वितीय अव्वल छात्र व छात्रा तथा जीनगर रत्न को पीसी टेबलेट बांट कर अपनी पढ़ाई को और सुदृढ़ करने का दिया संदेश

विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों का भी सम्मान : समाज में केवल शैक्षिक ही नहीं बल्कि शिक्षा, सेवा, तकनीकी व्यवसायी , सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी समाज का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया इस सम्मान से समाज में सकारात्मक सोच एवं सामाजिक सहभागिता को भी बल मिला।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!