डॉ. रेखा सोनी बनी रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी

उदयपुर, 29 दिसम्बर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 द्वारा रोटेरियन डॉ. रेखा सोनी को रोटरी वर्ष 2026-27 के लिए डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी – अटेंडेंस एवं मंथली रिपोर्टिंग के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. रेखा सोनी वर्तमान में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके नेतृत्व में क्लब द्वारा स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक सेवा प्रकल्प प्रभावी रूप से संचालित किए जा रहे हैं। यह नियुक्ति रोटरी इंटरनेशनल के आगामी अध्यक्ष आरआई प्रेसिडेंट रोटेरियन ओलायिंका हकीम बाबालोला, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण बगाडिया एवं डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फैसिलिटेटर रोटेरियन अजय कला के मार्गदर्शन में की गई है। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि क्लब को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि उसकी वर्तमान अध्यक्ष को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर प्रीति सोगानी, मधु सरीन, राजकुमारी गांधी, सीमा सिंह, शीतल मलिक, विजयलक्ष्मी गालुंडिया, डीजीएनडी दीपक सुखाडिय़ा एवं प्रांत पाल प्रज्ञा मेहता ने रेखा सोनी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!