उदयपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की ओर से युवाओं के लिए एक दिवसीय निःशुल्क कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन शनिवार को उदयपुर की एक होटल में किया गया|
इस मौके पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान(निफ्ट) के निदेशक प्रोफ़ेसर जीएचएस प्रसाद ने बताया कि काउंसलिंग में युवाओं में ख़ास उत्साह देखा गयाl स्टूडेंट्स को फैशन, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कॅरियर ऑप्शन की जानकारी दी गई| प्रसाद ने ने बताया की डिजाइन क्षेत्र में अपने खुद के ब्रांड और लेबल शुरू करने के अवसर बाकी अन्य क्षेत्रों से अधिक है उनको यह भी बताया गया कि डिप्लोमा के बाद लेटरल एंट्री के द्वारा कैसे संस्थान में प्रवेश लिया जा सकता है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने प्रवेश संबंधी विभिन्न कोर्स एवं पॉलिसी संबंधी जानकारी सहित डिजाइन, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट से जुड़े कॅरियर ऑप्शन को लेकर सवाल पूछे|
