उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति का दो दिवसीय आयोजन 3-4 जनवरी 2026 को, क्रिकेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या व मेला कैलेंडर विमोचन होंगे आकर्षण

उदयपुर, 26 दिसंबर। उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कमल गुर्जर ने की। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि समिति द्वारा 3 एवं 4 जनवरी 2026 को उदयपुर के आरके सर्किल शोभागपुरा स्थित कृष्णा वाटिका में दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष कमल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ होगा, जिसके पश्चात कैटरिंग डीलर्स के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयपुर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी द्वारा किया जाएगा।
इस दो दिवसीय आयोजन में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति की कुल 8 टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 ओवर का होगा।
समिति के सचिव नरेश बंदवाल ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता राजस्थान कैटरिंग डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सेवानी द्वारा की जाएगी। क्रिकेट मैचों के पश्चात धुरंधर नाइट एवं कल्चर नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समिति के सभी सदस्य सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैटरिंग डीलर्स के सहयोगी अपनी-अपनी रेसिपी एवं प्रदर्शनी स्टॉल के माध्यम से प्रस्तुति देंगे। यह मेला शहरवासियों एवं सभी आगंतुकों के लिए निशुल्क रहेगा। मेले का समय दोपहर 11:00 बजे से 2:00 बजे निर्धारित किया गया है।
कैटरिंग डीलर धर्मेंद्र चित्तौड़ा ने जानकारी दी कि 4 जनवरी को भव्य कैलेंडर विमोचन का आयोजन किया जाएगा तथा इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहसचिव विनोद बंदवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू खंडेलवाल, उपाध्यक्ष पन्नालाल धाबाई, संगठन मंत्री संदीप नागर, सांस्कृतिक मंत्री मुकेश माधवानी, प्रचार-प्रसार मंत्री हीरालाल सिंघल, हेमंत साहू,शंभू साहू,गजेंद्र नागदा,सुरेश गुर्जर,पियूष जैन,गौरव सुथार सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आयोजन को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!