आईटी कंपनी मैनेजर गैंगरेप केस में तीनों आरोपी गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी के बाद चलती कार में किया था दुष्कर्म
आरोपियों में एक महिला भी
उदयपुर, 25 दिसंबर : शहर में एक निजी आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में सुखेर थाना पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 23 दिसंबर को थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि शोभागपुरा स्थित आईटी कंपनी के सीईओ द्वारा अपने जन्मदिन एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में कर्मचारियों के लिए पार्टी आयोजित की गई थी। कंपनी की मैनेजर होने के नाते वह भी इस आयोजन में शामिल हुई। पार्टी के बाद अधिक नशे की हालत में पीड़िता घर जाना चाहती थी। इसी दौरान महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे घर छोड़ने का भरोसा दिलाया।

आरोप है कि जब पीड़िता कार में बैठी, तब वाहन में पहले से कंपनी के सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति मौजूद था। रास्ते में आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोशी की हालत में चली गई। पुलिस जांच में सामने आया कि रात करीब 1.45 बजे से सुबह 5 बजे तक आरोपियों ने कार को अलग-अलग स्थानों पर घुमाया और पीड़िता की असहमति के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया। बार-बार आग्रह करने पर उसे घर छोड़ा गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुखेर थाने में संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान महिला अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी वर्मा को सौंपा गया। आवश्यक साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट और दस्तावेज एकत्र करने के बाद थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया पुत्र कचरूलाल (39) निवासी स्काई मरिना अपार्ट मेंट सुखाडिया सर्कल, महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति गौरव सिरोही पुत्र शक्तिवीरसिंह सिरोही (39) निवासी मेरठ यू.पी. हाल हितावाला अपार्टमेंट तथा संबंधित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने इन्हें 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। तीनों से गहन पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!