वसंत विजयानन्द गिरी महाराज आज बतायेंगे जीवन दर्शन एवं उत्कृष्ट जीवन जीने की पद्धति
उदयपुर। सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा मींरा नगर स्थित मैग्नस हाॅस्पीटल के पास 80 फीट रोड़़ परं आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में उदयपुर की पावन धरा पर तमिलनाडु से पधारें कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु आचार्य श्रीवसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज बुधवार रात्रि 8 बजे जीवन दर्शन एवं उत्कृष्ट जीवन जीने की पद्धति से सृजन द स्पार्क संस्था के सदस्यों एवं आमजन को अवगत करा उनका जीवन परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि एक घण्टे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आचार्यश्री जीवन जीने की पद्धति से अवगत कराने के बाद सदस्यों के प्रश्नों के माध्यम से उन सभी जिज्ञासाओं को शान्त करने का प्रयास करेंगे जो हर व्यक्ति के मन में आध्यात्म से जुड़ते हुए शान्त जीवन जीने एवं लोकजन के लिये सेवा कार्य करते हुए अपना जीवन किस प्रकार समर्पित करते हुए व्यतीत करें। गुरुदेव से मिलने का यह सुयोग बड़ी मुश्किल से ही प्राप्त होता है अतः इस अवसर को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिये।
सचिव राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि आचार्य श्री वसंत विजयानन्द गिरी महाराज द्वारा तमिलनाडु में स्थापित श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ कृष्णगिरी तीर्थ’ में जनकल्याण के लिये कई विराट महोत्सव का आयोजन किया जाता है तथा गुरुदेव का नाम नौ बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में और छह सौ से अधिक बार विभिन्न वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज है।
सृजन द स्पार्क की ओर से आयोजित कार्यक्रम में
